कहां खर्च किए वैक्सीन बजट के 35 हजार करोड़: प्रियंका गांधी

  • कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने जून महीने में सरकार के 12 करोड़ वैक्सीन लगाने के दावे पर सवाल उठाए हैं। साथ ही वैक्सीन बजट को लेकर भी सरकार को घेरा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आंकड़ा पेश करते हुए ट्वीट किया है कि मई में वैक्सीन उत्पादन क्षमता 8.5 करोड़ थी, वैक्सीन का उत्पादन 7.94 करोड़ हुआ और 6.1 करोड़ वैक्सीन लगी। अब जून में सरकार का दावा है कि 12 करोड़ वैक्सीन आएंगी। कहां से? क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 फीसदी का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा। वैक्सीनेशन को लेकर प्रियंका लगातार सरकार पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट किया था कि हम दुनिया में सबसे बड़े वैक्सीन निर्माताओं में से एक हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 3.4 फीसदी आबादी को ही पूरी तरह वैक्सीन लगाई जा सकी है। भारत के कन्फ्यूज्ड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिम्मेदार कौन है? कहां खर्च किए वैक्सीन बजट के 35 हजार करोड़: प्रियंका गांधीकहां खर्च किए वैक्सीन बजट के 35 हजार करोड़: प्रियंका गांधी

Related Articles

Back to top button