सिविल में पीआईसीयू वार्ड तैयार, मासूमों का होगा इलाज
लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर ने भविष्य के लिए सबक और प्रशिक्षण का काम किया है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कोविड व नॉन कोविड अस्पतालों में भी तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में पहले से ही मौजूद पीआईसीयू को कोविड के लिए तैयार किया गया है। यहां बच्चों का विशेष इलाज होगा। आईसीयू की तर्ज पर अस्पतालों में विशेष व्यवस्था के तहत राजधानी लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ने बच्चों को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाने की पूरी तैयारी की है। इसके लिए पीआईसीयू वार्ड बनाया गया है, जहां बच्चों को समुचित इलाज मिलेगा।