कांग्रेस एमएलसी का पत्र वायरल : विधायक आवासों में लकड़ी और कोयले से चलने वाले चूल्हे उपलब्ध कराएं
- लकड़ी और कोयले से 500 रुपए में हो जाएगा काम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में कांग्रेस के सदस्य दीपक सिंह ने रसोई गैस के बढ़ते दाम के विरोध में राजधानी लखनऊ स्थित बहुखंडीय मंत्री आवास के विभिन्न खंडों में लकड़ी और कोयले से खाना बनाने के लिए चूल्हे की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। सिंह ने लखनऊ के डाली बाग स्थित बहुखंडीय मंत्री आवास के व्यवस्था अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि परिसर में स्थित तीनों खंडों के घरों में लकड़ी और कोयले से खाना बनाने के चूल्हे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि इस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत के मुकाबले लकड़ी और कोयला काफी सस्ता है। उन्होंने कहा कि इससे 500 रुपए में महीने भर काम चल जाएगा जबकि 975 रुपए का गैस सिलेंडर प्रतिमाह दो बार खरीदना पड़ता है। सिंह ने पत्र में दावा किया कि बहुखंडीय मंत्री आवास के ए, बी तथा सी ब्लॉक में रह रहे ज्यादातर विधायक यही चाहते हैं। इसलिए इस मामले में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। गौरतलब है कि कांग्रेस रसोई गैस सिलेंडर के चढ़ते दामों का लगातार विरोध कर रही है।