किसानों की सब्जियों को गाड़ी से रौंदने वाला दारोगा सस्पेंड
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। जिले के घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा द्वारा किसानों की सब्जियों को सरकारी गाड़ी से रौंदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने उसे सस्पेंड करने और किसानों के नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया। एसएसपी प्रयागराज ने दारोगा को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।
दारोगा सुमित आनन्द द्वारा घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद दिया था। मामले को संदेनशीलता से लेते हुए सीएम योगी ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीडि़त किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया था। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों को उनके नुकसान की भरपाई भी करायी है। 11 किसानों को मौके पर जाकर सीओ ने क्षतिपूर्ति दे दी है।