कुंभ मेले के नाम पर योगी सरकार ने किया भ्रष्टïाचार : संजय सिंह
- आम आदमी पार्टी ने कुंभ मेले को लेकर सीएजी की रिपोर्ट पर सीएम योगी को घेरा
लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने नियंत्रक एवं लेखा महा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के आधार पर योगी सरकार के खिलाफ वर्ष 2019 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया सीएजी की रिपोर्ट में बताया गया है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए जो 2700 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, उनमें भारी अनियमितता बरती गई है। उन्होंने दावा किया, ऑडिट में यह पकड़ा गया है कि कुंभ मेले के आयोजन के लिए 32 ट्रैक्टर खरीदे गए वे कार, मोपेड और स्कूटर के नंबर पर हैं। यह तो एक छोटा सा उदाहरण है, मगर आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि कुंभ के मेले के नाम पर कितना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रभु श्री राम का मंदिर हो, चाहे प्रयागराज का कुंभ हो, भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा से कहना चाहता हूं कि कम से कम धर्म को तो बख्श दो। कभी प्रभु श्री राम के मंदिर के नाम पर चंदा चोरी करते हो, कभी प्रयागराज के कुंभ मेले के आयोजन के नाम पर भ्रष्टाचार करते हो। पूरे उत्तर प्रदेश की जनता आपके सच को देख रही और समय आने पर जवाब देगी। गौरतलब है कि साल 2019 में प्रयागराज में संपन्न कुंभ मेले के आयोजन की लेखा परीक्षा में करोड़ों रुपए का अपव्यय सामने आया है। लेखा परीक्षा प्रतिवेदन के मुताबिक, नगर विकास विभाग ने कुंभ मेला अधिकारी को 2,743.60 करोड़ रुपए स्वीकृत किया था, जिसके मुकाबले जुलाई, 2019 तक 2,112 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने कसी कमर
आम आदमी पार्टी हाल के उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में लगभग 40 लाख वोट हासिल किए हैं, अब वह अगले साल की शुरूआत में राज्य के विधानसभा चुनावों में अपनी शुरूआत की तैयारी में जुट गई है। चुनाव के चलते पार्टी की महिला विंग और छात्र विंग द्वारा प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आप सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा पंचायत चुनाव में महज 50 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने के बावजूद आप को 40 लाख वोट मिले या इन सीटों पर कुल वोटों का करीब 8-10 फीसदी वोट मिला। हम कांग्रेस से आगे थे और स्पष्ट रूप से उत्तर प्रदेश में आप की मौजूदगी है और लोग हमें पहचानने लगे हैं। अभी से ही सभी बूथों पर पदाधिकारियों को रखकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानीय स्तर पर हमारे लोगों की पहचान हो।