कोरोना काल में आयुर्वेद ने सिद्ध की उपयोगिता: राज्यपाल

कहा, हर गांव में रोपे जाएं पीपल और बरगद

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाराबंकी जिले के होलीपुरवा मजरे मवैया में कल्याणी नदी के तट पर पीपल का पौधा रोपा। रोपाई के बाद राज्यपाल ने पीपल-बरगद जैसे औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि पौधों से हरियाली के साथ खुशहाली भी आती है। इस मौके पर नीम, आम, मौलश्री, जामुन, बरगद, सहजन जैसे औषधीय फलदार और छायादार अच्छे पौधों का रोपने का आह्वान किया। कहा, औषधीय पौधों से जहां शरीर को रोग मुक्त बनाए रखने में मदद मिलेगी, वहीं आर्थिक स्तर में भी मजबूती मिलेगी। राज्यपाल ने कहा- कोरोना कॉल में आयुर्वेद ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की। कहा, फलदार पौधे भी लगाए जाने चाहिए ताकि पक्षियों को भी भोजन मिलता रहे हैं और हमें भी पौष्टिक आहार। उन्होंने पक्षियों पर चिंता जताते हुए कहा कि फलदार पौधों के कम होने से तमाम पक्षी हमारे बीच नहीं रहे। कहा, औषधीय, छायादार व अच्छी हवादार वाले पौधे लगेंगे तो मानव जीवन के साथ ही पशु-पक्षियों का जीवन भी सुखमय होगा।

Related Articles

Back to top button