गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने आई है जुमले वाली सरकार : राजभर

  •  पिछड़े आदिवासी समाज को दिलाएंगे उनका हक

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी में भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जुमले वाली सरकार गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने आई है। सबसे अधिक राजस्व देने के बाद भी सोनभद्र का अपेक्षित विकास न होने के लिए सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियां जिम्मेदार हैं। पूर्व मंत्री ने जनता से आह्वान किया कि आगामी चुनाव में खुलकर इसका जवाब दें, ताकि इनके होश उड़ जाएं। वाराणसी के रामलीला मैदान में आयोजित अधिकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सबसे गरीब अगर देश में कोई है तो अमित शाह के पुत्र, जिनके लाखों-करोड़ों कर्ज माफ कर दिए जाते हैं। सबसे अधिक बिजली देने वाला जनपद खुद अंधेरे का दंश झेल रहा है। इस जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। जुमले वाली सरकार केवल अपने भाषणों में लंबे-लंबे वादे करती है। जब देश और प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं थी तो इन के बड़े-बड़े नेता आते थे और बड़े-बड़े वादे करते थे, लेकिन आज क्या स्थिति उत्पन्न हो गई है कि 60 का डीजल 100 के करीब पहुंच गया। वही पेट्रोल 100 पार हो गया। 350 का गैस 1000 पार हो गया है। यह जुमलेबाजी वाली सरकार गरीबी हटाने नहीं, गरीबों को हटाने आई है। अब भी हमारे हाथ में वक्त है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब आम जनता अपना मत देकर देने का कार्य करे। कहा कि महंगाई चरम सीमा पर, बेरोजगारी सड़क पर, शिक्षा व्यवस्था नदारद है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। विशिष्ट अतिथि कैलाशनाथ सोनकर व संतोष पांडेय प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार गौड़ ने कहा कि सपा के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाएंगे। पिछड़े आदिवासी समाज को हक दिलाएंगे।

Related Articles

Back to top button