गोरखपुर एयरपोर्ट से यात्री विमानों के उड़ान की तैयारी शुरू

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिकारियों से इसके लिए तैयार रहने को कहा है। एयरपोर्ट निदेशक आज विमान कंपनियों के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। जिसमें कोरोना के संक्रमण से बचते हुए उड़ान शुरू करने पर चर्चा होगी।
लॉकडाउन की वजह से हवाई सेवा ठप है। सरकार ने 14 मई से घरेलू उड़ान शुरू करने का संकेत दिया है। जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। उड़ान कब से और कहां के लिए शुरू होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है लेकिन एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अधिकारियों से एयरपोर्ट की व्यवस्था ठीक करने को कहा है जिसमें पूरे परिसर को सेनेटाइज करने के साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कराना प्रमुख है। खुद को बचाते हुए यात्रियों, उनके सामान और टिकट की जांच करना सबसे बड़ी चुनौती है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने कहा है कि उड़ान कबसे शुरू होगी यह तय नहीं हुआ है। अधिकारियों ने तैयार रहने को कहा है। हमारा एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार है। यदि विमानों के परिचालन का निर्देश मिलता है तो तय समय पर सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button