चौटाला परिवार में चल रही कलह आई सामने
नई दिल्ली। हरियाणा के चौटाला परिवार की कलह एक बार फिर सामने आ गई है। ंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा अनावरण की गई उनके परदादा देवीलाल की प्रतिमा को चचेरे भाई करण चौटाला ने गंगा जल से धोया है। करण की ओर से कहा गया कि मूर्ति का शुद्धिकरण इसलिए किया गया क्योंकि जिसने मूर्ति स्थापित करवाई यानी दुष्यंत चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम देवीलाल के नाम का दुरुपयोग किया है। इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे करण अपने समर्थकों के साथ प्रतिमा अनावरण स्थल पर पहुंचे थे। सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में देवीलाल की 18 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई। करण चौटाला एक सीढ़ी की मदद से ऊपर चढ़े और पूरी मूर्ति को धोए।
करण चौटाला आईएनएलडी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला के बेटे हैं। इसके साथ ही दुष्यंत अभय के भाई अजय चौटाला के बेटे हैं। दुष्यंत जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रमुख हैं। दुष्यंत ने परिवार में फूट के बाद 2018 में इस पार्टी का गठन किया। वर्तमान में आईएनएलडी का नेतृत्व हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला कर रहे हैं। जो देवीलाल के बेटे और अभय व अजय के पिता हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हें 10 साल की सजा सुनाई गई थी, जो अब पूरी हो गई है। गंगा जल से मूर्ति को धोने के बाद कर्ण ने कहा कि जिन लोगों ने मूर्ति का अनावरण किया, वे देवीलाल के नाम को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवीलाल किसानों के मसीहा थे, जबकि डिप्टी सीएम किसानों के साथ खड़े नहीं हुए। बता दें कि हरियाणा के किसान इस बात से नाराज हैं कि दुष्यंत ने नए कृषि कानूनों के विरोध में उनका समर्थन नहीं किया। मूर्ति के विरोध पर दुष्यंत ने कहा कि देवीलाल की प्रतिमा का विरोध करने वाले किसान नहीं हो सकते।