झूठे वादे करके जनता से बीजेपी कर रही क्रूर मजाक : कमलनाथ

  • पूछा- सस्ते सिलिंडर की झूठी घोषणा सिर्फ दो दिन के लिए क्यों की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को तोहफा दिया। इसमें सावन के महीने में बहनों को 450 रुपए सिलेंडर देने की घोषणा भी की। इस पर अब सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज पर क्रूर और सबसे बड़ा झूठ बोलने का आरोप लगाया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।
क्या यह घोषणा सिर्फ दो दिन के लिए की गई है। क्योंकि रक्षाबंधन तो सावन के महीने का अंतिम दिन होगा। अभी तक किसी को नहीं पता कि इन 450 रुपए के गैस सिलेंडर के लिए भी कौन पात्र होगा या कौन अपात्र होगा। इस तरह से देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार के संबंध में किए गए कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया है। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 यूनिट तक बिजली पर 100 रुपए बिल आने की बात अपने भाषण में कही है।

Related Articles

Back to top button