टीएमसी और कांग्रेस की दोस्ती नया गुल खिलाने की फिराक में
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को भले ही तीन साल बाकी हों, लेकिन कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच प्रस्तावित बैठकों से लगता है कि वे नए समीकरण तैयार कर रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि 2024 में विपक्षी दल भाजपा के विजय रथ को रोकने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट होने की योजना पर काम कर रहे हैं। इनमें पांच दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंची बनर्जी को विपक्षी पार्टी के बड़े चेहरे के तौर पर भी देखा जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार दिल्ली पहुंची सीएम बनर्जी पहले दिन कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात करेंगी। ये मुलाकातें इस बात का संकेत दे रही हैं कि दोनों ही दल कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं। इन तीनों वरिष्ठ नेताओं के साथ बंगाल की सीएम के संबंध काफी अच्छे हैं। उदाहरण के तौर पर नाथ जब भी कोलकाता जाते हैं तो वह बनर्जी से जरूर मिलते हैं। इसके साथ ही सिंघवी का बनर्जी से राज्यसभा कनेक्शन है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इन बैठकों को कांग्रेस की भाजपा के खिलाफ जंग में क्षेत्रीय दिग्गजों को शामिल करने की रणनीति के तौर पर देखा जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कई सालों से कांग्रेस का ग्राफ गिर रहा है और यही वजह रही कि गांधी परिवार ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी।
बैठक के बाद से कांग्रेस भी टीएमसी के समर्थन की बात कर रही है। जैसे पेगासस मामले में कथित तौर पर जासूसी प्रकरण में कांग्रेस टीएमसी के साथ खड़ी हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम भी यह क रही हैं कि वह नए मोर्चे के लिए तैयार हैं और कांग्रेस के बिना यह असंभव है। यह सभी को पता है कि बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं ।
पश्चिम बंगाल में बैनर्जी और मोदी का विरोध कर रही कांग्रेस औंधे मुंह गिर गई थी। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि वह आलाकमान को सलाह देंगे कि वह भवानीपुर सीट पर अपना उम्मीदवार मैदान में न उतारें जहां से बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं। 2024 के चुनाव से पहले टीएमसी और कांग्रेस का एक साथ आना विपक्ष की एकता के लिए अच्छा होगा, लेकिन समय तय करेगा कि यह गठबंधन चुनाव में कितना सफल होगा?