नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कही ये बात

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चल रहा राजनीतिक खींचतान अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पंजाब में उथल-पुथल का दौर शुरू हो गया है। सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत में सीएम चन्नी ने कहा कि मुझे अभी नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। सिद्धू हमारे अध्यक्ष और अच्छे नेता हैं। चन्नी ने कहा कि सिद्धू को अगर किसी बात पर गुस्सा आता है तो मैं उनसे मिलूंगा और उनसे बात करूंगा।
आपको बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद पंजाब से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आई है। इधर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू ने अपने इस्तीफे के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है. पत्र में सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की वजह बताई है। सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौता से शुरू होती है, लेकिन मैं पंजाब के भविष्य से समझौता नहीं कर सकता।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में विभागों के बंटवारे से नाराज थे। जिन मंत्रियों ने उनका समर्थन किया, उन्हें वांछित और मलाईदार विभाग नहीं मिला। वे अपनी पसंद के अधिकारियों को राज्य की नौकरशाही के सर्वोच्च पदों पर नियुक्त करना चाहते थे। वह चाहते थे कि उनके लोग पंजाब के डीजीपी, राज्य के महाधिवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठें। लेकिन सरकार किसी की मर्जी से नहीं चलती। पार्टी और सरकार के बीच खींचतान देखकर सिद्धू को लगा कि संगठन और सरकार में फेरबदल के बाद भी उन्हें कुछ लाभ नहीं हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button