नवोत्सव के समापन पर बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
आदिज्योति सेवा समिति की तरफ से आयोजित हुआ कार्यक्रम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी के ऐशबाग में रामलीला मैदान का तुलसी हाल उस समय रंगमय व राममय हो गया जब नन्हें सितारों ने महफिल से समां बांध दिया। आदि ज्योति सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। समिति की तरफ से विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष ज्योति ने बताया कि आदि ज्योति सेवा समिति द्वारा पिछली बार की तरह इस बार भी नवरात्रि पर नवोत्सव का शुभारंभ किया गया।
नवोत्सव कार्यक्रम की इस बार की थीम यह थी कि कोरोना के बाद बच्चों में प्रतियोगिताओं में भाग लेने की हिम्मत फिर से जागे। उन्होंने बताया कि सात दिन चलने वाला यह कार्यक्रम श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर पुराना इस्कॉन मंदिर बांसमंडी पर हुआ, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, वेस्ट मटेरियल आर्ट एंड क्राफ्ट, पोस्टर मेकिंग, रंगोली प्रतियोगिता, कलश सज्जा, कविता व डांस आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। ज्योति ने बताया कि डांस कार्यक्रम के दौरान चीफ गेस्ट एवेम जजेस को सम्मानित किया गया। इसी के साथ नन्हें कलाकारों और युवा कलाकारों ने मिलकर प्रतियोगिता का उत्साह बढ़ाया। साथ में मंच पर खूब थिरके भी। सभी कलाकारों ने प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में विनर्स को अवॉर्ड, पुरुस्कार व सर्टिफिकेट वितरित करके सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में वन इंडिया फैमिली मार्ट, राइजिंग हैंड, डायमंड ग्रुप, केप कम्युनिकेशन, वी एंड आर म्यूजिक स्पेस फिल्म प्रोडक्शन आदि का विशेष सहयोग है। संस्था की उपाध्यक्ष प्रिया बजाज, दिव्यदर्शिनी, संध्या, शुभम वर्मा, हिमांशु, सोनाली, आकाश, भानू, गुंजन, विधि, दिशा, ज्योति सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।