पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, चीनी इंजीनियरों समेत 10 की मौत
नई दिल्ली। पाकिस्तान के ग्वादर शहर में जोरदार धमाका हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ग्वादर शहर में हुए जोरदार विस्फोट में एक चीनी इंजीनियर समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को सिंध प्रांत के भवन नगर इलाके में शिया समुदाय द्वारा निकाले जा रहे जुलूस पर आतंकी हमला किया गया था. इस घटना में शिया समुदाय के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब 40 लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान में हुई इस तरह की घटना ने शिया समुदाय के लिए चिंता बढ़ा दी है।