पाकिस्तान से मिली कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी, ये 3 बड़े नाम भी निशाने पर

मुंबई। अभी सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि दूसरी तरफ कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी मिली है. मान जा रहा है कि पाकिस्तान से कपिल शर्मा को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. कपिल के अलावा सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं. मिली जनाकारी के अनुसार ‘विष्णु’ नाम के आदमी का ईमेल आया है, जिन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि वो सभी सितारों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं.
ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये ईमेल किसकी तरफ से भेजे गए हैं. अभी कपिल शर्मा की तरफ से इसपर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
हालांकि एक्टर राजपाल यादव ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. उनकी शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी जब धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने भी पुलिस में इसकी शिकायत की. बताया जा रहा है कि ईमेल का ढ्ढक्क एड्रेस पाकिस्तान का है. इतना ही नहीं धमकी भरे ईमेल में ये भी लिखा है कि सभी को 8 घंटे के अंतर रिप्लाई करना होगा. ईमेल में लिखा है कि आपकी हर एक हरकत पर नजर रखी जा रही है. ये जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके संज्ञान में लाएं. यह कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है.
ईमेल में सभी सितारों से ये भी कहा गया है कि इस मैसेज को सीरियसली लें और इसे सीक्रेट (गोपनीय) रखें. अगर स्टार्स ऐसा नहीं करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, जो उनकी निजी जिंदगी पर असर डाल सकते हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब सितारों को धमकी दी गईं हो. इससे पहले पिछले साल सलमान खान को भी कई बार धमकी मिली थी.

Related Articles

Back to top button