02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह स्वतंत्रता सेनानी की विरासत का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया था, जिन्हें भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए व्यापक रूप से याद किया जाता है।

2 तीन नए कानून के तेजी से क्रियान्वयन कराने में भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गवाही सुनिश्चित कराने की बड़ी भूमिका होगी। नए कानून के तहत कोर्ट में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही पर जोर है। इस दिशा में अभियोजन निदेशालय ने अपने कदम बढ़ाए हैं।

3 महाकुंभ नगरमें हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रेटर आगरा का रास्ता साफ हो गया है। रायपुर और रहनकलां के किसानों के लिए खुशखबरी है।कैबिनेट बैठक में किसानों को अनुग्रह धनराशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब किसानों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। एडीए को ग्रेटर आगरा विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है।

4 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला ने हिंदू देवी देवताओं, साधु संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. महिला नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की आजाद समाज पार्टी से जुड़ी है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं बता दें कि पुलिस महिला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर भी पहुंची लेकिन महिला नहीं मिली.

5 कासगंज में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। 8.5 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस कॉलेज से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। योगी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।

6 यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वॉकथान आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप एवं मंडलायुक्त ने हिस्सा लिया।

7 इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच यूपी में एक बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने ऑनलाइन गेम और सट्टेबाजी के नाम पर लोगों से 70 करोड़ रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों में से 20 बिहार 4 छत्तीसगढ़ और 4 गोरखपुर के रहने वाले हैं।

8 बिजली विभाग ने बड़े पैमाने पर छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मथुरा और एटा जिले में 50 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में विजिलेंस टीम भी साथ रही।

9 सिद्धार्थनगर के लमुईया गांव में 230 बीघा भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित किया जाएगा। यह भूमि चार व्यक्तियों के नाम से दर्ज है जो भारत विभाजन के समय पाकिस्तान चले गए थे। जिला प्रशासन ने भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोगों की आपत्तियां मांगी जाएंगी और उसके बाद गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर इस भूमि को शत्रु संपत्ति घोषित कर दिया जाएगा।

10 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को कुंभ मेला क्षेत्र में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित करने के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार की आलोचना की और इसे संदेश देने के लिए उठाया गया एक राजनीतिक कदम बताया. वहीं इसपर पलटवार करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “महाकुंभ 2025 बहुत ही भव्य, दिव्य तरीके से सफलता की ओर बढ़ रहा है. पता नहीं अखिलेश यादव को कौन सा रोग हो गया है कि उन्हें महाकुंभ की सुव्यवस्था, स्वच्छता देखी नहीं जा रही, उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा।

Related Articles

Back to top button