पेड़ से टकराई बाइक, तीन दोस्तों की मौत
देर रात आजमगढ़ से मऊ लौट रहे थे तीनों युवक
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की देर रात जान ले ली। हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुआ। पुलिस को इस हादसे की जानकारी सुबह हो सकी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मृत तीनों युवक मऊ जिले के रहने वाले हैं।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनुपर गांव निवासी कलीम पुत्र नसीम की बुआ नबीला आजमगढ़ के मुबारकपुर अंतर्गत नेवादा मोहल्ला में रहती हैं। उनकी बेटी का दो दिन बाद 28 अक्टूबर को निकाह होना था। निकाह की तैयारियों में जुटा कलीम पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त आसिफ पुत्र अनीस और मदारपुर हुसैनपुर निवासी फैज पुत्र मेराज के साथ कुछ सामान पहुंचाने के लिए रविवार को बुआ के घर आया हुआ था। सोमवार की रात तीनों दोस्त बाइक से ही मऊ जा रहे थे कि मोहम्मदाबाद-मुबारकपुर मार्ग स्थित दरियाबाद पुल के निकट उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। देर रात में सुनसान होने से हादसे की जानकारी इलाकाई लोगों को नहीं हो सकी। आज सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गयी थी।