बुलंदशहर में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर। सोमवार रात छतारी पुलिस और स्वाट टीम ने नगलिया मोड़ से चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरे आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार सहित होंडा सिटी कार भी बरामद कर ली है।
छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस व स्वाट टीम से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। वहीं दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम विशाल पुत्र मोहन सिंह निवासी अकरमपुर-बहरामपुर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद, अमन पुत्र ओमवीर सिंह निवासी खैराती नगर थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद बताया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा, 6 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस सहित एक होंडा सिटी कार बरामद कर ली है। छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया घायल बदमाश विशाल शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्ध नगर में लूट,हत्या के प्रयास सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने बताया घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।



