बेलबॉटम में अक्षय संग नजर आएंगी वाणी
क्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम की घोषणा पिछले साल ही हो गई थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ कौन सी एक्ट्रेस होगी, इसे लेकर चर्चा गर्म थी। अब फिल्म बेलबॉटम को उसकी लीड हीरोइन मिल गई है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर को साइन कर लिया गया है। बेफिक्रे, वॉर जैसी फिल्म कर चुकीं वाणी की अक्षय के साथ यह पहली फिल्म होगी। वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की है।
वाणी कपूर ने अक्षय के साथ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर लिखा, मैं अक्षय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं पूरी टीम के साथ भी काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसने पहले ही हमारी फिल्म के इस शुरुआती चरण में मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराया है। उम्मीद है कि यह उत्साह स्क्रीन पर खूबसूरती से नजर आएगा।
बेलबॉटम को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करेंगे। लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है। फिल्म को 2 अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है. इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है।