भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के दावे सिर्फ हवा-हवाई: प्रीतम सिंह

  •  देहरादून में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

देहरादून। कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने ऋ षिकेश में कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच जाएगी तथा बेरोजगारी और अभूतपूर्व महंगाई जैसे रोजमर्रा के मुददों पर उसका आशीर्वाद लेगी। विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए चल रहे प्रदेश कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर का समापन हो गया। सम्मेलन में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा चुनाव को लेकर गठित कांग्रेस की सभी समितियों की कार्ययोजनाओं के प्रस्तुतिकरण का पहला दौर पूरा हो गया है। कांग्रेस किसानों, मजदूरों, जवानों, नौजवानों एवं महिलाओं से जुडे जनहित के मामलों पर जनता से आशीर्वाद लेगी। हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर भूमि कानूनों को शिथिल करने तथा बाहरी लोगों को जमीन खरीदने में मदद करने का आरोप लगाया और कहा कि यह उत्तराखंड की पहचान के लिए गंभीर खतरा है। नारायण दत्त तिवारी सरकार में लागू भूमि कानूनों को सख्त बताते हुए रावत ने कहा कि चुनावों में अगर कांग्रेस को आशीर्वाद मिला तो वह जन, जंगल और जमीन को बचायेगी व उत्तराखंडियत की रक्षा करेगी। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के दावे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी लोकपाल बिल को पास कराया लेकिन भाजपा ने उसे विधानसभा की प्रवर समिति को दे दिया जो अभी तक अनिर्णीत पड़ा है।

Related Articles

Back to top button