भाजपा सरकार को नहीं जनता की तकलीफों की फिक्र: अखिलेश
स्मार्ट मीटर के नाम पर कितने का किया गया घोटाला
जन्माष्टïमी पर लोगों की आस्था व श्रद्धा से किया गया खिलवाड़
समाज में नफरत और अफवाह की गतिविधियों में आई तेजी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सबका साथ, सबका विश्वास का नारा देनेवाली भाजपा ने खुद ही इसे बेमानी बना दिया है। उसके काम और मंशा से जाहिर है कि जनता की तकलीफों की उसे फिक्र नहीं और सुविधाओं के नाम पर भाजपा नेतृत्व को सिर्फ अपनी सुविधाओं का ही ख्याल रहता है। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भाजपा सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा कर दिया। श्रीकृष्ण भगवान के जन्म की खुशियों पर पानी फेरने का काम पहली बार हुआ है। जनता की श्रद्धा और आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ इससे पहले कभी नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को राजधानी लखनऊ सहित प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी तथा मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर तक में उपभोक्ता बिना बिजली परेशान रहे। मेरठ, मथुरा, प्रयागराज, सहारनपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बरेली में घरों की बिजली गुल हुई। उत्तर प्रदेश में त्योहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति के बड़े-बड़े दावों का झूठ सामने आ गया है। विधायक निवासों में भी बिजली बाधित रही। सच यह है कि यूपी में भाजपा सरकार ने विद्युत स्थिति में सुधार के लिए कोई रूचि नहीं ली। उसके कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ। समाजवादी सरकार के बने बिजली घरों से ही विद्युत आपूर्ति हो रही है। समाजवादी सरकार में ही अण्डरग्राउण्ड कैबलिंग शुरू हुई थी। भाजपा राज में वह भी अवरूद्ध है।
उन्होंने कहा कि जो स्मार्ट मीटर लगे हैं उनकी गुणवत्ता पर संदेह है। उस संबंध में मुख्यमंत्री तक शिकायतें पहुंची पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जांच होने पर सच्चाई का पता चल जायेगा। स्मार्ट मीटर के नाम पर कितना घोटाला हुआ है इसकी पोल-पट्टी सार्वजिनक होनी चाहिए। इतने बड़े कांड के लिए कौन जिम्मेदार है? अब तक तो कोई जांच या कार्यवाही नहीं हुई है, यह भाजपा राज में घोटाले का नया मामला तो नहीं है? वस्तुत: भाजपा सरकार जनसमस्याओं के निदान में रूचि लेने के बजाय सत्ता के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक के दिखावे में ज्यादा रूचि लेती है। उनके राज में प्रदेश में विकास की गति अवरूद्ध हुई है और नफरत, अफवाह तथा समाज को बांटने वाली गतिविधियों को ही प्रोत्साहन मिला है।
गोमती नदी में गिरे दोस्त को बचाने कूदा युवक, एक की मौत
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लक्ष्मण मेला स्थल के पास गुरुवार देर शाम गोमती नदी में एक युवक अनियंत्रित होकर गिर गया। दोस्त को नदी में गिरा देख साथी युवक ने नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान एक की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरे युवक का पता नहीं लगा। हजरतगंज पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश कर रही है।
इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक प्राग नारायण रोड निवासी किशन अपने दोस्त अजय के साथ गोमती तट पर बैठा था। इसी बीच किशन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। दोस्त को डूबता देख अजय ने नदी में छलांग लगा दी। अजय ने किशन को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। इस दौरान दोनों नदी में डूब गए। कुछ दूरी पर मौजूद गार्ड ने युवकों को डूबता देखकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने किशन का शव बरामद कर लिया है। वहीं अजय का कोई सुराग नहीं मिल सका है।