महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच के लिए योगी सरकार ने बनाई एसआईटी
नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरि के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है। मौत के रहस्य को लेकर अलग-अलग थ्योरी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ताजा स्थिति यह है कि महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है अब आम लोग भी महंत के दर्शन करने लगे हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में यूपी सरकार ने एसआईटी का गठन किया है महंत नरेंद्र गिरि मामले की जांच के लिए डीआईजी प्रयागराज ने एसआईटी का गठन किया है। इस एसआईटी का गठन डिप्टी एसपी के नेतृत्व में किया गया है। आपको बता दें कि नरेंद्र गिरि का समाधि संस्कार गुरुवार को होगा। कल संत समाज और अखाड़ा परिषद की बैठक होगी। बैठक कल सुबह 10 बजे होगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा कि इस घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कई सबूत जुटाए हैं। पुलिस की एक टीम, एडीजी जोन, आईजी रेंज और डीआईजी प्रयागराज, संभागायुक्त प्रयागराज मिलकर इसकी जांच में जुटे हैं। सीएम ने आगे कहा कि इस घटना में संवेदनशीलता को समझें और मामले में अनावश्यक बयानबाजी से बचें. जांच एजेंसियों को निष्पक्ष जांच करने दें। जो भी जिम्मेदार होगा उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।
महंत नरेंद्र गिरि की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव अल्लापुर के बाघांबरी मठ स्थित उनके आवास में पंखे से लटका मिला। मठ को सील कर दिया गया है। पुलिस ने वहां से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।