सामने आया महंत नरेंद्र गिरि की मौत का सुसाइड नोट
नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मौत अब एक अनसुलझी पहेली बन गई है। सोमवार की रात उनकी मौत हो गई। उसका शव प्रयागराज बाघंबरी मठ में उसके कमरे में रस्सी से लटका मिला। पुलिस को उनकेकमरे से सात पेज का सुसाइड नोट मिला है। यह सुसाइड नोट महंत नरेंद्र गिरी के लेटर पैड पर लिखा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने उनके शिष्य योगगुरु आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी को हिरासत में लिया गया है। अब नरेंद्र गिरी का सुसाइड नोट भी सामने आया है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं महेंद्र गिरि हूं, आज आनंद गिरी के कारण मेरा मन बहुत व्याकुल हो गया है। आनंद गिरी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आज जब मुझे जानकारी मिली है कि हरिद्वार से कंप्यूटर के माध्यम से आनंद गिरी एक लडक़ी की तस्वीर लगाकर मेरा कोई वीडियो वायरल करने जा रहा है, तो मैं सोच रहा हूं कि अगर ऐसा हुआ तो मैं कहां जाऊंगा। मैं किसको सच बताऊंगा, इसलिए मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मैं जिस स्थिति में हूं, अगर मेरा वीडियो वायरल हो जाता है, तो मैं जिस समाज में रहता हूं, उसके सामने कैसे आऊंगा। इससे अच्छा तो मेरे लिए मरना ही है। इसी के चलते मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए आनंद गिरी, आध्या प्रसाद तिवारी, संदीप तिवारी जिम्मेदार होंगे। इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।