मारो और मुआवजा दो की नीति पर चल रही सरकार : संजय सिंह
- आप के यूपी प्रभारी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने फिर लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मारो व मुआवजा दो की नीति पर सरकार चल रही है। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई। खुद सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार न किए जाने पर जवाब-तलब किया है। आप के प्रदेश कार्यालय में संजय सिंह ने कहा कि इतनी दुखद घटना पर शोक जताने के लिए प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है, लेकिन वह अमृत महोत्सव मनाने लखनऊ पहुंच जाते हैं। मुझे और मेरे साथियों को 56 घंटे हिरासत में रखा गया। विपक्ष को घटना स्थल पर जाने से इसलिए रोका गया, ताकि सच्चाई सामने न आए। भारी विरोध के बाद वहां जाने दिया गया। उन्होंने कहा लखीमपुर में किसानों की हत्या से जहां सारा देश गमगीन था। वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लखनऊ में अमृत महोत्सव का उत्सव मना रहे थे। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी भाजपा का एक भी नेता व मंत्री मृतक किसानों के परिजनों से मिलने तक नहीं गए। आप सांसद ने केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पीड़ित परिवारों से हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए आप सांसद ने कहा कि लखीमपुर की घटना में मारे गए तीनों किसानों के परिवारों कहना था कि मंत्री टेनी के बेटे की गाड़ी से किसानों को रौंद कर मारा गया है। उधर, प्रदेश कार्यालय में कई नेताओं ने आप का दामन थामा। पूर्वांचल विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, गोंडा में सपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिहर राजभर समेत कई नेता आप में शामिल हुए।