यूपी बोर्ड: माध्यमिक विद्यालयों में अब 31 अगस्त तक दाखिला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। यूपी बोर्ड के संचालित माध्यमिक विद्यालयों में अब 31 अगस्त तक दाखिला लिए जा सकते हैं। नए सत्र में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। कक्षा छह से नौ व ग्यारह तक दाखिले के लिए आवेदन पत्र वितरित किए जा रहे हैं। किसी भी कार्य दिवस में दाखिले का आवेदन प्राप्त व जमा किए जा सकते हैं।
कक्षा-दस व 12वीं के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी अब परीक्षा शुल्क 31 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। वहीं कक्षा नौ व ग्यारह में अग्रिम पंजीकरण कराने के लिए भी छात्रों को 31 अगस्त तक मौका दे दिया गया है जबकि संबंधित विद्यालयों कोषागार में 10वीं और 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा शुल्क अब सात सितंबर तक जमा कर सकते हैं। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ बोर्ड परीक्षा शुल्क 21 सितंबर तक जमा किए जा सकते हैं। कोविड-19 के प्रकोप के चलते करीब 40 फीसद विद्यार्थी अब तक शुल्क नहीं जमा किया है। इसे देखते हुए बोर्ड को परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ानी पड़ी।