यूरिया किल्लत का समाधान कराए यूपी सरकार: प्रियंका
Politics
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के सोनभद्र में यूरिया के लिए किसानों की लंबी लाइन देखकर प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर सोनभद्र जिले का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें यूरिया के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी है। वीडियो को ट्वीटर पर पोस्टम करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर यूरिया की किल्लत से किसान परेशान है।
यूरिया की कालाबाजारी के चलते किसान को पर्याप्त मात्रा में खाद्य नहीं मिल पा रही है। जगह-जगह लाइनें लगी हैं, अधिकार सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है। किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहा है। भूखा-प्यास किसान सुबह से ही एक बोरी खाद्य के लिए लाइन में लगता है फिर भी उसे खाद्य नहीं मिल पा रही है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी सरकार को तुरंत मामले में हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत की समस्या का समाधान कराना चाहिए।