राम वन गमन मार्ग निर्माण के लिए जल्द पूरी करें प्रक्रिया : केशव मौर्य
राष्टï्रीय राजमार्गों, बाईपास, ओवर ब्रिज और रिंग रोड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्टï्रीय राजमार्गों, बाईपास, ओवर ब्रिज और रिंग रोड के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने अयोध्या को चित्रकूट से जोडऩे वाले राम वन गमन मार्ग के निर्माण के लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
लोक निर्माण मुख्यालय में राष्टï्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए मौर्य ने एनएचएआइ को परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी कार्य में कोई समस्या आ रही है तो संबंधित विभाग से समन्वय के जरिए उसका समाधान कराएं। कोई नीतिगत मामला हो तो कैबिनेट के समक्ष प्रस्ताव पेश करें। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में फाफामऊ ब्रिज निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। ब्रिज के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तारीख सात जुलाई है। केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे को भी पूरा करने का निर्देश दिया। अलीगढ़ से कानपुर तक बनाए जा रहे नेशनल हाईवे को एनएच-2 से जोडऩे का प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ- सुल्तानपुर- वाराणसी नेशनल हाईवे तथा गोरखपुर से वाराणसी नेशनल हाईवे के कार्यों में भी तेजी लाने को कहा। इंडो नेपाल बॉर्डर रोड योजना के तहत बनाई जाने वाली सडक़ों के बारे में वन व अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति हासिल कर उनको भी तेजी से बनाने का निर्देश दिया।