रैट माइनर वकील हसन अपने परिवार संग फुटपाथ पर सोये

डीडीए से घर लेने से किया इंकार बोले- अब रात को एक चुनौती के रूप में कर लिया स्वीकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रैट माइनर वकील हसन ने घर गिरने के बाद फुटपाथ पर रह रहे हैं। घर के बाद वकील हसन और उनके परिवार ने दूसरी रात फुटपाथ पर बिताई। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उन्हें दूसरा घर देने की बात कही, जिसे वकील हसन ने अस्वीकार कर दिया।
वकील हसन ने कहा, मैं और मेरा परिवार खुले में रात गुजार रहे हैं। कुछ स्थानीय लोग हमें भोजन और पानी आदि मुहैया करा रहे हैं। हमने अब रात को एक चुनौती के रूप में स्वीकार कर लिया है। वकील हसन ने कहा कि परिवार को अब तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। हसन खनिकों की उस टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग के मलबे में मैन्युअल ड्रिलिंग करके फंसे 41 श्रमिकों को बचाया था। पूर्वोत्तर दिल्ली के खजूरी खास स्थित उनके घर को डीडीए ने बुधवार को तोडफ़ोड़ अभियान में ढहा दिया। उन्होंने गुरुवार को बताया कि डीडीए अधिकारियों ने उनसे कहा था कि उन्हें एक घर मुहैया कराया जाएगा, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। क्योंकि यह केवल मौखिक आश्वासन था।

Related Articles

Back to top button