लखीमपुर के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं : केशव मौर्य
- जान गंवाने वाले लोगों के प्रति जताई संवेदनाएं
लखनऊ। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को कल क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पेश होना था, लेकिन वह कल भी नहीं पहुंच पाए। उनके रिश्तेदारों का कहना है कि आज वह दफ्तर में पेश होंगे। इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखीमपुर कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है। केशव ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने लखीमपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस घटना के किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना भी जताई है। बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र पर आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। धारा 302 हत्या से जुड़ी धारा होती है। कल सुप्रीमकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि वह जांच के लिए यूपी सरकार की तरफ से उठाए कदमों से संतुष्ट नहीं है।
119 सहायक अभियंताओं को बांटे नियुक्ति पत्र
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सड़कें देश की प्रगति का आधार होती हैं। अभियंता निर्माण योजनाओं में अभिनव खोज करके देश व प्रदेश के लिए नई मिसाल कायम करें। भारत की तकनीक को दुनिया में ले जाने का प्रयास करते हुए कम लागत में बेहतरीन परिणाम देने का उपाय करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया जाएगा। केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया सभागार में नवनियुक्त 86 सिविल व 33 विद्युत/यांत्रिक के सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त इंजीनियर्स विभागीय अभियंताओं का अनुभव लेकर देश व समाज के निर्माण में अपना अहम योगदान दें।
निष्पक्ष जांच में करेंगे सहयोग : अजय मिश्र
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। उन्होंने कहा कि बेटे की तरफ से नोटिस का लिखित जवाब दिया गया है। बेटे का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह पेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा बेटा शनिवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होकर अपने निर्दोष होने के सबूत देगा। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसका राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होगी, इसमें पूरा सहयोग करेंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के वेष में कुछ उपद्रवी भीड़ में शामिल थे।