लॉकडाउन में शहर की व्यवस्था देखने निकले जिलाधिकारी

  • सावधानियां बरतने की अपील की डीएम ने
  • गलियों में भी पुलिस गश्त करने के दिए निर्देश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से कोरोना की वजह से सावधानियां बरतने की अपील की है। लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था व साफ सफाई व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी आज शहर में निकले। उन्होंने जुगौली, कसैला, नारायण पुरवा, फैजुल्लागंज समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ जरुरतमंद लोगों व बच्चों को मास्क भी दिए। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि घर से आवश्यक काम हो तो ही निकलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं राजधानी में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को हमें रोकना है। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। सभी को कोरोना के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। तभी हमें विजय मिलेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि शहर की गलियों में अगर लॉकडाउन का अनुपालन हो रहा है, तो यह संक्रमण को बुलावा है। गलियों की भी गश्त की जाए, ताकि शहर में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लग सके। डीएम के साथ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, नगर आयुक्त सहित अफसर मौजूद रहे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने 12वीं में हासिल किए 98 प्रतिशत अंक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी अदिति ने 12वीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्ïवीट में लिखा- मेरी बेटी अदिति को आईएससी 12वीं में 98 प्रतिशत स्कोर करने के लिए बधाई। हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि वे लोग हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं। इधर अदिति यादव ने टï्ïवीट कर बधाई देने वाले शुभचिन्तकों का आभार जताया है।

नए निजी मेडिकल कॉलेजों में अब मैनेजमेंट कोटे को 50 फीसदी सीटें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर खोले जाने वाले मेडिकल कालेजों में 50-50 सीटें मैनेजमेंट कोटे के लिए निर्धारित की जाएंगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है।
जल्द ही सीएम इसकी समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्ययोजना में विलम्ब होने पर नाराजगी जाहिर की थी। कार्ययोजना के तहत 20 एकड़ जमीन संबधित जिले का जिला प्रशासन देगा और वहां मेडिकल कालेज खोलने और संचालन का जिम्मा निजी क्षेत्र का होगा। निजी क्षेत्र मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस कोर्स की 50 फीसदी सीटें मैनेजमेंट कोटे के तहत भरने की छूट होगी। ये मेडिकल कालेज 100 सीटों से एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू करेंगे। पांच साल बाद ही ये 50 सीटें और बढ़ा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने केंद्र को 1600 करोड़ रुपये देने का मांग पत्र भी भेज दिया है। इस रकम से सरकार जमीन खरीदकर निजी क्षेत्र को मेडिकल कालेज बनाने के लिए उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button