प्रभास की अगली फिल्म राधे श्याम का पहला पोस्टर रिलीज
हुबली फेम प्रभास के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल और लुक पोस्टर का खुलासा कर दिया है। प्रभास की इस फिल्म का टाइटल राधे श्याम है। और इस पोस्टर में प्रभास के साथ फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। इस पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। पोस्टर में जहां प्रभास सूटेड बूटेड लुक में हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं रेड गाउन में पूजा हेगड़े ग्लैमरस लग रही हैं। बैकग्राउंड में बाढ़ या सैलाब का मंजर भी दिख रहा है।
बताया जा रहा है कि प्रभास एक फॉर्चयून टेलर की भूमिका निभाएंगे और पूजा हेगड़े एक राजकुमारी के रूप में दिखाई देंगी। यह फिल्म तकरीबन दो साल से चर्चा में है। निर्माताओं ने जॉर्जिया में फिल्म की ज्यादातर शूटिंग की है। खबरों की माने तो इस फिल्म में थिनर लुक के लिए प्रभास ने करीब 10 किलो वजन कम किया है।
यह फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है, जिसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यूवी क्रिएशन्स द्वारा निर्मित है। राधेश्याम बिग बजट में बनी एक बड़ी फिल्म है और साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। राधे श्याम को 4 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। प्रभास और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में प्रियदर्शी, भागश्री अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।