विलुप्त हो रहे वन्य जीवों पर हाईकोर्ट सख्त, जांच के आदेश

जनहित याचिका पर खंडपीठ ने की कार्रवाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के जंगलों में संरक्षित वन्य जीवों के विलुप्त होने के मामले की जांच का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) को निर्देश दिया है कि वह जांच करके यदि आवश्यक हो तो कार्रवाई करें। रेड ल्युनिक्स कंडफेडरेशन की ओर से संगीता डोगरा द्वारा दाखिल जनहित याचिका निस्तारित करते हुए यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर व न्यायमूर्ति एसडी सिंह की खंडपीठ ने दिया है।
याचिका में कहा गया है कि यूपी के वनों में संरक्षित प्रजाति के वन्य जीव तेजी से विलुप्त हो रहे हैं। तमाम वन्य जीव संक्रामक बीमारियों का शिकार होकर मर रहे हैं। इस मामले में इंडियन वेटेनरी काउंसिल एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। साथ मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई।
याचिका इससे पूर्व 16 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई थी। लेकिन, याची की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। दूसरी बार भी सुनवाई के समय याची का पक्ष रखने कोई नहीं आया जबकि याची ने स्वयं उपस्थित होकर बहस की अनुमति मांगी थी। इस पर कोर्ट ने याचिका निस्तारित करते हुए मुख्य वन संरक्षक को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button