विवि की परीक्षाओं पर अगले दो दिनों में निर्णय : दिनेश शर्मा

यूजीसी की गाइडलाइन का पालन करेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। ये बात उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी।
कोरोना काल में नए शैक्षिक सत्र की चुनौतियां पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं। वे बोले- हमने कोर्स शेड्यूल तैयार रखा था। परीक्षाएं कैसे होंगी या नहीं होंगी, क्या हम प्रमोशन देंगे, फाइनल इयर की परीक्षा लेंगे। ये कुछ यक्ष प्रश्न थे। इनके जवाब तलाशते हुए हम समाधान तक पहुंच चुके थे लेकिन यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन बदली हैं। इससे सामंजस्य स्थापित करते हुए हमें प्रमोशन देना है या परीक्षाएं लेनी है, इस निष्कर्ष पर हम एक-दो दिन में पहुंच जाएंगे। इस दौरान लखनऊ विवि के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने विवि में लागू किए जाने वाले स्लिप माड्यूल की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button