शादी का घर… तो ऐसी हो सजावट
दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में मेहमानों के स्वागत में साज-सज्जा को खास महत्व दिया जाता है। संक्रमण के इस दौर में अगर आप बाहर न जाकर घर पर ही कार्यक्रम की व्यवस्था कर रहें हैं तो आपको अपने घर को खूबसूरत अंदाज देने की जरूरत होगी। घर की साजसज्जा कुछ यूं कीजिए कि बाहर से आयोजन न कर पाने की कसक न रहे। साथ ही आपकी वेडिंग फोटोग्राफी में भी किसी तरह की कोई कमी न आने पाए।