शादी के दौरान बग्घी में उतरा 11000 वोल्ट का करंट, 2 मजदूरों की मौत, दूल्हा बेहोश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। आजमगढ़ जिले में एक शादी समारोह के दौरान बग्घी में करंट उतर गया। जिसकी वजह से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि यह घटना आजमगढ़ जिले के बरहद इलाके में बीती रात हुई। बताया जा रहा है कि बाराती नांचते-गाते हुए खुशियों की मस्ती में चूर होकर जा रहे थे, उस दौरान अचानक दूल्हे की बग्घी के साथ सजावट वाले गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया। इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया। जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा, जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। उस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी ‘लाइट’ वाला गमला लेकर चल रहे थे। तभी गमला 11,000 वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई। करंट उतरते ही बारात में शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस का कहना है कि करंट लगने से मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू (17) और मंगरु (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उस समय दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से बारात में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस घटना से बारात में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।
  • पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button