14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की पिच पर भी दिखाया दबदबा, 25 बल्लेबाजों के बीच मचाई धूम

वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने पहले भारत और UAE की पिचों पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीता था, अब उन्होंने इंग्लैंड की पिच पर भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने पहले भारत और UAE की पिचों पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों का दिल जीता था, अब उन्होंने इंग्लैंड की पिच पर भी अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड की कंडीशंस में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 25 बल्लेबाजों के बीच अपना दबदबा साबित किया। वैभव ने यह साबित कर दिया कि बाकी के 24 बल्लेबाजों से वह कदम आगे हैं, खासकर उन पैमानों पर, जिनकी हम बात कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन इंग्लैंड में न सिर्फ शानदार था, बल्कि उनके खेलने का अंदाज भी सभी से अलग और विशिष्ट था।

वैभव सूर्यवंशी इन 24 बल्लेबाजों से आगे!
वैभव सूर्यवंशी फिलहाल इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं. दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज चल रही है, जिसके पहले 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. उन 3 मुकाबलों में भारत और इंग्लैंड को मिलाकर कुल 25 बल्लेबाजों ने क्रीज पर अपना जोर आजामाया है, जिसमें एक वैभव सूर्यवंशी भी रहे हैं. मगर उनमें जो दम वैभव सूर्यवंशी का दिखा है, वो बाकियों का नहीं.

वैभव सूर्यवंशी का कोई मुकाबला नहीं
वैभव सूर्यवंशी के जिस दम की हम यहां बात कर रहे हैं वो उनके जमाए छक्के या फिर स्ट्राइक रेट से जुड़े हैं. पहले 3 वनडे के बाद अगर आप सीरीज में अब तक खेल चुके 25 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट या उनके छक्कों की संख्या को देखेंगे तो वैभव के आंकड़े बाकियों से अलग दिखेंगे. वैभव सूर्यवंशी इकलौते बल्लेबाज हैं जिनकी अंडर 19 वनडे सीरीज में छक्कों की संख्या दहाई में हैं, वहीं 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले भी वो इकलौते बल्लेबाज हैं.

छक्के और स्ट्राइक रेट में सबके सब पीछे
अंडर 19 वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद वैभव सूर्यवंशी के जमाए छक्कों की कुल संख्या 17 है. वहीं इंग्लैंड के थॉमल रियू 9 छक्के के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. इंग्लैंड के ही इसाक अहमद 6 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. ठीक ऐसे ही स्ट्राइक रेट के मामले में भी अंडर 19 वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों के बाद वैभव सूर्यवंशी नंबर वन हैं. वैैभव सूर्यवंशी ने 3 मैचों में 213.09 की स्ट्राइक रेट से 179 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी के बाद इंग्लैंड के थॉमस रियू का नंबर आता है, मगर उनका स्ट्राइक रेट 155.88 का ही है.

Related Articles

Back to top button