मोरक्को के फेज में दो इमारतें ढहने से 19 की मौत, 16 घायल
मोरक्को के फेज शहर में दो बहुमंजिला इमारतें ढहने से 19 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। यह हादसा इस वर्ष इमारत ढहने की दूसरी घातक घटना है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: मोरक्को के फेज शहर में दो बहुमंजिला इमारतें ढहने से 19 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। यह हादसा इस वर्ष इमारत ढहने की दूसरी घातक घटना है।
जिन इमारतों में यह दुर्घटना हुई, उनमें आठ परिवार रह रहे थे। घटना के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि पूरा इलाका खाली करा लिया गया है और राहतकर्मी लगातार रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
फेज शहर लंबे समय से कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर, जर्जर इमारतों और बिल्डिंग कोड के पालन में लापरवाही जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है। पुराने इलाकों में भवन निर्माण मानकों की अनदेखी के कारण हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।
शहर में बुनियादी
सुविधाओं की उपेक्षा को लेकर जनता में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ी है, और इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन भी किए
जा चुके हैं। मोरक्को के फेज शहर में दो बहुमंजिला इमारतों के ढहने से 19 लोगों की मौत हो गई. इस साल यहां इमारतों के ढहने की यह दूसरी घातक घटना है. जिन इमारतों के साथ घटना हुई, उनमें आठ परिवार रहते थे. हादसे में 16 लोग घायल हो गए. इन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफसरों ने बताया कि पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है.
इमारत के ढहने का कारण क्या था और कितने लोग लापता थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. फेज मोरक्को का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इस महीने होने वाले अफ्रीका कप ऑफ नेशंस और 2030 फीफा विश्व कप का आयोजन भी इस शहर में होना है.
फेस में जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या
फेस शहर अपनी दीवारों से घिरी पुरानी बस्ती, पुराने बाजारों और चमड़े की टेनरियों के लिए मशहूर है. लेकिन पर्यटन के अलावा यह मोरक्को के सबसे गरीब शहरी इलाकों में से एक है. यहां कई मोहल्लों में पुरानी और जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर की समस्या आम है. मई में भी एक इमारत गिर गई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए थे. मोरक्को की ज्यादातर आबादी, उसका वित्तीय और औद्योगिक केंद्र और जरूरी बुनियादी ढांचा देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित है. बाकी क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि, मछली पकड़ने और पर्यटन पर चलती है.
मोरक्को में बिल्डिंग कोड की अनदेखी
मोरक्को में कई बार बिल्डिंग कोड का पालन नहीं होता, खासकर पुराने शहरों में जहां पुरानी बहुमंजिला इमारतें बहुत हैं. इसी तरह की समस्याएं जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी, इस साल हुए बड़े प्रदर्शनों का मुख्य कारण थीं. लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में असमानता कम करने के बजाय नए स्टेडियमों पर पैसा खर्च कर रही है. आम नागरिकों की सुविधाओं पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया.


