लखनऊ के विकासनगर में PNB बैंक के पास 20 फीट धंसी सड़क
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विकास नगर में एक बार फिर से सड़क 20 फीट से अधिक धंस गई। विकासनगर के PNB बैंक के पास बीच सड़क पर कई फिट चौड़ा गड्ढा हो गया। बताया जा रहा है कि सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से रोड के नीचे कैविटी हो जाने के चलते सड़क धंस गई। मौक़े पर नगर आयुक्त समेत लोक निर्माण विभाग और जलकल के कर्मचारी मौजूद हैं। रोड को बैरिकेड कर उसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, बता दें यह पहला मौका नहीं है, इसी जगह पहले भी सड़क धंस चुकी है।