2027 यूपी विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे पर कांग्रेस और सपा में तनातनी, इमरान मसूद बोले – हम क्या कोई भिखारी हैं?
कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अब किसी से भीख नहीं मांगेगी और सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजनीति में 2027 विधानसभा चुनाव से पहले ही हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति बन गई है। कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस अब किसी से भीख नहीं मांगेगी और सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सपा से भीख मांगने से इनकार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने पिछले गठबंधन के फॉर्मूले को अस्वीकार करते हुए कहा कि कांग्रेस अब सपा के दबाव में नहीं आएगी और अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए लड़ेगी.
पार्टी के साथ सीट बंटवारे के बारे में पूछा गया था. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘हम कोई भिखारी हैं जो समाजवादी पार्टी से भीख मांगेंगे?’ उन्होंने आगे कहा कहा, ‘हम बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्वाकांक्षाएं हैं, हम उनकी इच्छाओं को दबा नहीं सकते.’
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए लड़ूंगा’
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘गठबंधन कैसे काम करेगा, यह पार्टी का फैसला है. लेकिन, मैं अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए लड़ूंगा. लोकसभा चुनाव में जो फॉर्मूला था, वह निश्चित रूप से वैसा नहीं होगा. हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है.’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद ऐलान कर चुके हैं कि वे अपने दम पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अगर कोई समझौता होता है, तो वह सम्मान भी करेंगे. उनका साफ कहना है कि वे समाजवादी पार्टी को तय नहीं करने देंगे कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनावी अखाड़े में उतरेगी. कांग्रेस हाईकमान ही तय करने वाला है कि वह सपा से समझौता करेगा कि नहीं. उनका कहना है कि सपा की ओर से कांग्रेस के साथ अनुचित व्यवहार करने के दिन खत्म हो गए हैं और दोनों दलों के बीच भविष्य में कोई भी समझौता समान और सम्मानजनक होगा. अब 80-17 का फॉर्मूला काम नहीं करेगा, जिसका मतलब है कि संसदीय चुनावों में हमें 17 सीटें दी गई थीं. लोकसभा चुनाव में वोट राहुल गांधी के नाम पर डाले गए थे. उन्हीं के नाम पर अनुकूल परिस्थितियां बन गईं.
कांग्रेस की यूपी की सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी
आपको बता दें,कि मसूद ने आगे कहा कि कांग्रेस राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है और गठबंधन की स्थिति में पार्टी चुनाव लड़ने वाली सीटों के बारे में सपा के रवैए को स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने दावा किया किया है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. मसूद ने इस बात से भी इनकार किया कि अगर कांग्रेस और सपा अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ें तो मुस्लिम वोटों के बंटवारे से बीजेपी को फायदा हो सकता है. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की जनता कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीछे एकजुट होगी.



