सांसदों की सैलरी में 24% का बंपर इजाफा, अब मिलेगी मोटी पेंशन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश के तमाम सांसदों की सैलरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान केंद्र सरकार ने सोमवार (24 March) को लोकसभा व राज्यसभा सांसदों की सैलरी में भारी इजाफा किया है। आपको बता दें कि अब सांसदों को 24% बढ़कर सैलरी मिलेगी, यानी अब मौजूदा सांसदों को हर महीने 1.24 लाख रुपये वेतन मिलेगा। सांसदों को फिलहाल हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है, जिसे 24 प्रतिशत बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये किया जा रहा है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा रहा है। साथ ही पूर्व संसदों की मासिक पेंशन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये किया जा रहा है।
भत्ते में भी हुई बढ़ोतरी
वहीं, 24% इजाफे के बाद भी सांसदों की सैलरी कई राज्यों के विधायकों से काफी कम है। दरअसल, देश के अलग-अलग राज्यों में विधायकों की सैलरी भी अलग-अलग होती है, कई राज्यों में तो विधायकों को प्रति माह 2 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. ऐसे में जानते हैं कि क्या विधायकों की तरह देश के सांसदों की सैलरी भी राज्यवार अंतर होता है, या सभी सांसदों को एक तरह की ही सैलरी दी जाती है।
हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को सैलरी के अलावा कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। इसमें हवाई सफर भत्ता, रेल सफर भत्ता, पानी भत्ता, बिजली भत्ता शामिल है। वहीं इसके अलावा देश के सांसदों को फोन और इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए भी सालान भत्ता दिया जाता है। उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में ऑफिस की मेंटीनेंस के लिए भी अलग से भत्ता दिया जाता है।