शेयर बाजार में आई तेजी, 6 दिन में सेंसेक्स 4154 अंक उछला, निवेशकों ने की ताबड़तोड़ कमाई

4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (24 March) को लगातार छठे दिन तेजी दिख रही है। आज BSE (Bombay Stock Exchange) सेंसेक्स 1,078.88 अंक उछलकर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ। बैंकिंग और IT कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। विदेशी निवेशकों ने भी खूब पैसा लगाया। इससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा। BSE सेंसेक्स 1,200 अंक की तेजी के साथ 7 फरवरी के बाद पहली बार 78,000 अंक के पार पहुंच गया।

वहीं, NSE निफ्टी 323.55 अंकों की तेजी के साथ 23,673.95अंक पर पहुंच गया। ऐसे अगर पिछले 6 दिनों की तेजी पर नजर डालें तो सेंसेक्स 4154 अंक चढ़ गया है। पिछले 6 दिनों में सेंसेक्स 4100 से अधिक अंक उछला है। शेयर बाजार में शानदार तेजी लौटने से निवेशकों में भी बंपर कमाई देखने को मिली है। आपको बता दें कि शेयर बाजार निवेशकों की पिछले 6 दिन में 25.69 लाख करोड़ की कमाई है।

दरअसल, 17 मार्च को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,92,80,378 करोड़ रुपये था। वहीं, आज यानी 24 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो यह बढ़कर 4,18,49,900.41 करोड़ रुपये पहुंच गया है। ऐसे में इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात की जाए तो NCC के शेयर 5% ऊपर खुले। कंपनी को बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को फिर से बनाने का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 1,480.34 करोड़ रुपये का है। जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर लगभग 2% बढ़े। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कॉन्ट्रैक्ट देने में एंटी-कॉम्पिटिटिव तरीकों के आरोपों को खारिज कर दिया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सेंसेक्स में पावर ग्रिड, एलएंडटी, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही।
  • ये शेयर 3% तक बढ़े। दूसरी ओर एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही।
  • सेक्टर के हिसाब से देखें तो निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और IT इंडेक्स 0.5% से 1% तक बढ़े।
  • ब्रॉडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 में 1.1% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.6% की तेजी आई।

https://www.youtube.com/watch?v=FC6eoSv1XN4

Related Articles

Back to top button