4पीएम ने छापी खबर तो जागा नगर निगम, शिवरी प्लांट पर लगे कूड़े के ढेर के निस्तारण का बनाया प्लान

  • पार्किंग में खड़े वाहनों की नीलामी करने का जारी किया आदेश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। फोर पीएम में 14 अगस्त के अंक नवाबों के शहर लखनऊ में दम तोड़ रहा स्वच्छता अभियान और 25 अगस्त के अंक दीया तले अंधेरा, ऑफिस से पांच सौ मीटर के दायरे में फैले अतिक्रमण को भी नहीं हटा पा रहा निगम, शीर्षक से खबरें प्रकाशित होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी है। नगर निगम के शिवरी प्लांट में लगे ढाई लाख मैट्रिक टन कूड़े को समाप्त करने के लिए बायो केमिकल के इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। वहीं पार्किंग में खड़े लावारिस वाहनों को नीलाम करने का आदेश दिया है। साथ ही सडक़ पर वाहन पार्क करने वालों पर सख्ती दिखानी शुरू की है।
लखनऊ की सीमा पर मोहान रोड पर बने शिवरी प्लांट में इकट्ठा कूड़े के पहाड़ को निगम लगातार अनदेखा करता रहा है। 4 पीएम ने जब इसकी खबर छापी तो नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण किया और इसके निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद इको ग्रीन कंपनी ने इसके निस्तारण के लिए बायोकेमिकल का इस्तेमाल करने का प्लान तैयार किया है। इसके अलावा नगर आयुक्त ने लालबाग स्थित झंडी पार्क भूमिगत पार्किंग के औचक निरीक्षण के समय वाहनों की जांच की गयी। पार्किंग में 57 चार पहिया वाहन एवं 33 दो पहिया वाहन लावारिस खड़े मिले। नगर आयुक्त ने इन वाहनों को नीलाम करने के आदेश दिए। साथ ही भूमिगत पार्किंग के आस-पास सडक़/ फुटपाथ पर अवैध रूप से पार्क वाहनों को अभियान चलाकर जब्त करने के आदेश दिए हैं।

भाजपा के प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने की सीएम योगी से मुलाकात

  • आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य मुद्दों पर की चर्चा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त प्रदेश मंत्री को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की पूरी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है।
सुभाष यदुवंश ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपने कोरोना महामारी काल में जिस तरह से आम जनमानस का ख्याल रखा वह अतुलनीय रहा है। चाहे प्रवासी मजदूरों को लाने की बात रही हो या मुफ्त में सभी को राशन की बात हो या महिलाओं के मुफ्त गैस सिलेंडर दिया गया। जनधन खातों में 500-500 रुपये दिए गए। अराजक तत्व की संपत्ति जब्त करने का कानून लाकर एक मिसाल बनाई जिसे कई राज्यों ने अपनाया । एक जिला एक उत्पाद की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कुछ सालों पहले तक काला नमक चावल अपना अस्तिव खो चुका था परन्तु प्रदेश सरकार ने आज काला नमक चावल को एक ब्रांड के रूप में विकसित किया है। पूर्वांचल के किसानों को इससे बहुत लाभ मिल रहा है। सुभाष यदुवंश ने कहा कि अपनी उर्जा और कर्मठता ईमानदारी और निर्णय लेने की क्षमता से मुख्यमंत्री ने नेतृत्व की एक ऐसी मिसाल कायम की है जिसके सामने विपक्ष बौना नजर आता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुभाष यदुवंश को युवा मोर्चा के यशस्वी कार्यकाल के लिए बधाई दी और कहा कि युवा मोर्चा ने जिस तरह से अनुशासित तरीके से काम किया है। वह काबिले तारीफ है।

सडक़ें नहीं बनवा पाया तो दे दूंगा इस्तीफा

  • फेसबुक पर जर्जर सडक़ की तस्वीर की पोस्ट
  • सरकार और अफसरों के खिलाफ देते रहे हैं बयान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई। अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरदोई के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपने क्षेत्र की सडक़ों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा कि यदि अपनी सरकार में पिहानी, गोपामऊ के चारों तरफ की जर्जर सडक़ें न बनवा सका तो अपनी नैतिक और राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा।
फेसबुक पर जर्जर सडक़ की फोटो के साथ की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि पिहानी व गोपामऊ के चारों तरफ के भाइयों, दर्द जो देखा इनका हमने, तो हम अपना भूल गए क्योंकि अपना गम इनसे कम है। मैं आप और आप की भावनाओं के साथ हूं। प्रयास जारी है। उन्होंने लिखा मेरा और मेरे क्षेत्र की जनता का दर्द है, कृपया इसे सरकार पर हमला और सरकार विरोधी बयान न कहें। गौरतलब है कि विधायक श्याम प्रकाश कई मामलों में सरकार और अधिकारियों के खिलाफ फेसबुक पर लिख चुके हैं। विधायक की इस पोस्ट पर उनके समर्थक और क्षेत्रीय लोग अपने अपने विचार रख रहे हैं।

वापस मांगी थी विधायक निधि

श्याम प्रकाश ने इससे पहले भी कोविड फंड में विधायक निधि के दुरुपयोग पर आपत्ति जताने के बाद अपनी बची विधायक निधि वापस मांगी थी। हरदोई के गोपामऊ के विधायक श्याम प्रकाश अक्सर ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर चर्चा में रहते हैं। .

बेकाबू ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती के हर्रैया थाने के बिहरा चौराहे के पास आज तडक़े एक ट्रक ने पांच मजदूरों को रौंद दिया। सभी पैदल ही काम से लौट रहे थे। हादसे में घायल तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि बाकी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भेजा। यहां से डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धर्मसिंहपुर महराजगंज कस्बे के कुछ मजदूर पल्लेदारी के लिए हसीनाबाद पैकौलिया गए थे। देर रात काम निपटाने के बाद ट्रक पर सवार होकर लौटे थे। संसारीपुर के पास एक ढाबे पर ट्रक ड्राइवर से हुए विवाद के बाद सभी मजदूर पैदल ही गांव के लिए चल पड़े थे। महाराजगंज के करीब पहुंचने ही वाले थे तभी एक अनियंत्रित ट्रक पांचों मजदूरों को रौंदते हुए फरार हो गया। मृतकों की पहचान लल्लन, गुड्डू, कनिक के रूप में हुई। घायल विकास व जंग बहादुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button