42 साल के फेमस एक्टर की सर्जरी के दौरान हुई मौत, अंतिम संस्कार में बेटी का रो-रोकर हुआ बुरा हाल!
किसी भी बच्चे के लिए अपने माता-पिता में से किसी एक को खोना आसान नहीं है। आख़िर, ये ज़िन्दगी भर दर्द देने वाला ग़म जो है। तो ठीक इसी दर्द से गुज़र रहे हैं..बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान के साथ काम कर चुके एक मशहूर एक्टर के चार बच्चे..।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः किसी भी बच्चे के लिए अपने माता-पिता में से किसी एक को खोना आसान नहीं है। आख़िर, ये ज़िन्दगी भर दर्द देने वाला ग़म जो है। तो ठीक इसी दर्द से गुज़र रहे हैं..बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान के साथ काम कर चुके एक मशहूर एक्टर के चार बच्चे..।
आख़िर, इन चार मासूमों के सिर से पिता का साया जो हट गया है। तभी तो, अपने पिता के अंतिम संस्कार में चारों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दुख की इस घड़ी में चीख-पुकार मच गई। दरअसल, दबंग ख़ान के साथ काम करने वाले जिस एक्टर का निधन हुआ..वो कोई और नहीं बल्कि, फ़िल्म ‘टाइगर 3’ फेम वरिंदर सिंह घुमान हैं। वरिंदर अब हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से चले जो गए हैं। 9 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था।
उनके जाने से खुर सलमान ख़ान को तो दुख पहुँचा ही। वहीं सबसे बड़ा सदमा उनके चार बच्चों को लगा। वरिंदर घुम्मन को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे गुरतेजवीर सिंह घुम्मन ने दी। शवयात्रा के दौरान हर किसी आंखें नम थीं। तो, पिता की मौत के लगभग 15 दिनों बाद अंतिम अरदास में उनकी बेटी की आँखें भी नम हो गईं। इस मौके पर, उन्होंने दिवंगत पिता को याद करते हुए एक भावुक स्पीच भी दी। जिसमें उनकी तड़प साफ़ तौर से दिखाई दी।
उनकी बेटी एकमजोत ने रोते-रोते कहा-पापा आप हमें छोड़कर चले गए हैं। अब हमारे सपने अधूरी रह गए हैं। मैं काफ़ी शाय नेचर की हूं, आप भी ये जानते थे। इसलिए मैं कभी आपके साथ उतनी बातें नहीं कर पाई। आप मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे इसलिए मैं आपका सपना पूरा करके दिखाउँगी। पापा मैं आपकी बेटी हूं। मेरे दोस्तों को जब आपके नेम-फेम के बारे में पता चला तो मैं ख़ुद पर गर्व महसूस करती थी। मेरे फ्रेंड सर्कल में मेरा सिर ऊँचा हो जाता। आपके जाने से वो भी दुखी हैं। आपके जाने से सब अधूरा रह गया है। अभी तो मुझे आपको अपनी कमाई से ऐश करवानी थी। मैं आपके जाने के बाद टूटा हुआ महसूस करती हूं।
अपने पिता की अंतिम अरदास में एकमजोत ने आँखों में आँसू लेकर ये स्पीच पढ़ी। बता दें कि, वरिंदर के चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे गुरतेजवीर सिंह घुमन और भगवंत सिंह घुमन और दो बेटियां गवी घुमन और एकमजोत घुमन हैं। उनकी बीवी को लेकर ज़्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। वरिंदर की बात करें तो वो, एक एक्स बॉडीबिल्डिंग चैंपियन और पंजाबी एक्टर रहे..उनका 9 अक्टूबर की शाम अमृतसर के एक निजी अस्पताल में ‘कार्डियक अरेस्ट’ से निधन हो गया था। 53 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
उनके निधन के बाद, वरिंदर के मैनेजर ने मीडिया को बताया था कि- उनके कंधे और बाइसेप्स में पिछले कुछ समय से दर्द हो रहा था। 9 अक्टूबर को उन्हें अमृतसर के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उन्हें एक स्टैंडर्ड सर्जिकल प्रोसीजर से गुजरना था। ऑपरेशन शुरू हुआ और ठीक तरह चला भी। लेकिन, डॉक्टर्स ने पाया कि ऑपरेशन के दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स देना बंद कर दिया। फिर, वरिंदर की हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत हो गई। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की पर वो इसमें नाकाम रहे।
वरिंदर के निधन की दुखद खबर जैसे ही सामने आई..तो, इंडस्ट्री में मातम पसर गया। खुद सलमान खान ने उनके निधन पर दुःख जताया। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो शेयर की। और, इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘आपको मिस करेंगे पाजी। आत्मा को शांति मिले।
आपको बता दें कि, वरिंदर सोशल मीडिया पर बतौर ”वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर” के नाम से वायरल थे। उनकी कद-काठी देखकर ही सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ में रोल दिया था। इसके अलावा वो, ‘कबड्डी वन्स अगेन’, ‘Roar: Tigers of Sundarbans’ और ‘मरजावां’ जैसी मूवीज़ में भी नज़र आ चुके थे।
वरिंदर पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होंने साल 2009 में ‘मिस्टर इंडिया’ का ‘बॉडीबिल्डिंग टाइटल’ जीता था। ऐसा करने वाले वो पहले वेजेटेरियन प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो दुनिया के पहले प्रोफेशनल वेजिटेरियन बॉडीबिल्डर थे। उनकी यही डेडिकेशन देख आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने उन्हें एशिया में अपना ‘फिटनेस ब्रांड’ प्रमोट करने के लिए ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया था। वरिंदर, ‘मिस्टर एशिया’ के भी रनर-अप रह चुके थे।
गौरतलब है कि, एक्टर के पिता पंजाब पुलिस में अफसर थे। वो मूल रूप से गुरदासपुर के रहने वाले थे जो जालंधर में जाकर बस गए थे, जहां उन्होंने अपने कोच रणधीर हस्तीर से ट्रेनिंग लिया और एक जिम भी चलाया। वहीं, जीते जी वरिंदर घुम्मन मिट्ठापुर के पास नया आलीशान घर बनवा रहे थे। दीपावली पर अपने परिवार सहित उन्हें उसमें शिफ्ट होना था। इसकी तैयारियां भी चल रही थीं कि इससे पहले ही हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
बहरहाल, वरिंदर की मौत ने एक बार फिर बॉडीबिल्डर्स में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल खड़ा कर दिया। आमतौर पर ये धारणा बनी रहती है कि बॉडीबिल्डर्स पूरी तरह फिटनेस से जुड़ा काम करते हैं, इसलिए उन्हें कार्डियक अरेस्ट होने की उम्मीद कम है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी कई मामले सामने आए, जहां फिट लोगों की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। तो, घुम्मन की मौत पर परिवार से शोक जताने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



