Parineeti के बेटे से चिढ़ा बॉलीवुड? सबको हुईं बेटियां, ‘जूनियर राघव’ से बढ़ी जलन!

परिणीति के बेटे से चिढ़ा बॉलीवुड? सबको हुईं बेटियां….जूनियर राघव से इंडस्ट्री को जलन….ये सुने में आपको अजीब लग रहा होगा पर ये सच्च है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः परिणीति के बेटे से चिढ़ा बॉलीवुड? सबको हुईं बेटियां….जूनियर राघव से इंडस्ट्री को जलन….ये सुने में आपको अजीब लग रहा होगा पर ये सच्च है…बॉलीवुड की गलियों में इस वक्त एक ही खबर छाई हुई है…परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर आई खुशखबरी..

19 अक्टूबर 2025 को परिणीति चोपड़ा ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है…सोशल मीडिया पर इस कपल ने खुद ये गुड न्यूज शेयर की और लिखा ….वो आखिरकार आ गया है, हमारा बेबी बॉय… हमारी बाहें भर गई हैं, दिल खुशी से फूला नहीं समा रहा है

जैसे ही ये पोस्ट आया, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स बधाईयों की बौछार करने लगे … कृति सेनन, अनन्या पांडे, मोनालिसा, सभी ने दिल से विश किया… लेकिन अब इसी बीच, इंडस्ट्री में चर्चा है कि …कहीं बॉलीवुड को परिणीति के बेटे से जलन तो नहीं हो रही….

क्योंकि सबको पहले हुईं बेटियां हूई ….दरअसल, पिछले दो सालों में बॉलीवुड में बेबी बूम देखने को मिला … लेकिन लगभग हर एक स्टार को बेटी ही हुई… बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा अनुष्का शर्मा ने जनवरी 2021 वामिका को जन्म के फैंस के लिए खुशखबरी है… अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है… इस बात की जानकारी अभिनेत्री के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी है… विराट कोहली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट साझा किया है। इस नोट के साथ उन्होंने अनुष्का के मां और खुद के पिता बनने की जानकारी दी है….

और वही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भी पहली बेटी हूई प्यारी दुआ पादुकोण सिंह का जन्म 9 सितंबर 2024 में हुईं.. इंटरनेट पर पहली बार दुआ की झलक देखने के बाद कुछ फैन्स ने उन्हें दीपिका-रणवीर का मिक्सअप बताया.. वहीं, कई लोगो ने दूआ बेबी गर्ल की तुलना रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा से भी करनी शुरू कर दिया…कई इंटरनेट यूजर्स ने इस तरह के दावे किया कि, दुआ राहा से कम क्यूट हैं….वहीं, जब इस तरह की बातें सामने आई तो, दीपिका-रणवीर के फैन्स ने इन लोगों की आलोचना करते हुआ कहा कि, किसी भी बच्चे को ऐसे जज करना सही बात नहीं है.

प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस को मल्टीपल को सरोगेसी से 15 जनवरी 2022 में जन्म दिया औकर इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए, माता-पिता बने की खुशी जाहिर कि और लिखा, “हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सरोगेसी के ज़रिए एक बच्चे को जन्म दिया है… हम इस खास समय में सम्मानपूर्वक आपसे निजता की अपील करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं… आपका बहुत-बहुत धन्यवाद……

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 में अपनी पहली बेटी का स्वागत किया….कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की भी 15 जुलाई 2025 में बेटी कियाना का जन्म हुआ…. यहां तक कि वरुण धवन और नताशा दलाल को भी मई 2024 में बेटी नव्या हुई थी… तब से, वरुण अपने काम और पालन-पोषण के बीच के संतुलन बनाने में व्यस्त हैं… हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने पिता बनने के बाद के अपने अहसास और जिम्मेदारियों को लेकर खुलासा किया।

इन दिनों वरुण धवन फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं….मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में वरुण ने बताया कि एक लड़की के पिता बनने के बाद उनका जीवन कैसे बदल गया है… उन्होंने कहा कि जब कोई पिता बनता है, तो उसकी सोच पूरी तरह से बदल जाती है. यानि 2021 से लेकर अब तक, हर स्टार कपल को बेटी हुई… और अब आखिरकार, परिणीति ने लिस्ट तोड़ दी – बेटे को जन्म देकर

वही फैंस बोले रहे है अब बॉलीवुड की टीम हुई कंप्लीट…सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा …अब तो बॉलीवुड में बेटियों की फौज और एकमात्र जूनियर राघव….कुछ ने मजाक में कहा ..परिणीति ने आखिर बेटा क्लब खोल दिया…
तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा …लड़का हो या लड़की, दोनों बराबर हैं, लेकिन बॉलीवुड को अब बैलेंस मिल गया…

अब बात करते हैं उस कपल की, जो अपनी शादी से लेकर अब तक सुर्खियों में रहा है..24 सितंबर 2023 को परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से उदयपुर में शादी की थी..कई रिपोर्ट्स ने दावा किया कि ये शादी 7 स्टार होटल में हुई और एक कमरे का किराया 10 लाख रुपये था…लेकिन अब कपल ने खुद ‘आप की अदालत’ शो में इन अफवाहों का सच बताया।

राघव चड्ढा ने कहा …सबसे पहले, यह 7-स्टार होटल नहीं था, बल्कि 5-स्टार था.. वहां कुल 40-50 कमरे थे और किसी भी कमरे की कीमत 10 लाख नहीं थी..लोगों ने गलत दावे किए ताकि शादी को एक्सपेंसिव दिखाया जा सके..
परिणीति ने भी ट्रोलिंग पर चुटकी ली और कहा ..अगर मैंने किसी एक्टर या बिजनेसमैन से शादी की होती तो लोग कहते ‘वाह शानदार शादी’ लेकिन क्योंकि मैंने नेता से शादी की है, तो लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि इतना खर्चा कैसे हो सकता है..वही उन्होंने आगे कहा –शादी से पहले मैं खुद अपने पैसों से कार और घर खरीद सकती थी, लेकिन शादी के बाद जैसे सबको लगता है कि मेरे पास अब कुछ नहीं बचा… ये सिर्फ परसेप्शन है

परिणीति के लव स्टोरी और शादी से हट कर उनके करियर के बात के तो 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में जन्मी परिणीति ने कभी नहीं सोचा था कि वो फिल्म इंडस्ट्री में आएंगी…लंदन के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना देखा था..लेकिन 2009 की ग्लोबल रिसेशन ने उनके सपनों पर रोक लगा दी…वो इंडिया लौटीं और कज़िन प्रियंका चोपड़ा की मदद से YRF (Yash Raj Films) में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में जॉइन किया।

वहीं एक दिन मजाक में दिया गया ऑडिशन उनके जीवन की दिशा बदल गया…2011 में ‘लेडीज vs रिकी बहल’ से उन्होंने डेब्यू किया और बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता…फिर आया ‘इश्कजादे’ (2012), जिसने उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिलाया…आज परिणीति सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि स्ट्रगल और सक्सेस का नाम बन चुकी हैं।

राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ..उन्होंने मॉडर्न स्कूल, वेंकटेश्वर कॉलेज, और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की…वे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं…राजनीति में आने के बाद वे दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष बने, और फिर 2020 में राजेंद्र नगर सीट से विधायक चुने गए..उनकी छवि एक यंग, स्मार्ट और सच्चे प्रवक्ता की है, जो तथ्यों के साथ बोलते हैं।

19 अक्टूबर 2025 को जन्मे जूनियर राघव चड्ढा के साथ, परिणीति और राघव दोनों की ज़िंदगी में नई शुरुआत हुई है..कपल ने पोस्ट में लिखा – पहले हम एक-दूसरे के पास थे, अब हमारे पास सब कुछ है…फैंस का कहना है..बॉलीवुड की बेटी ब्रिगेड में अब एक राजकुमार का आगमन हुआ है..

वर्क फ्रंट की बात करें तो…परिणीति चोपड़ा जल्द ही एक नई बायोपिक फिल्म में नजर आने वाली हैं, जो एक …वहीं, राघव चड्ढा राजनीति के साथ-साथ कई सोशल पहल में एक्टिव हैं और युवाओं के लिए रोल मॉडल माने जाते हैं परिणीति और राघव ने दिखाया कि ग्लैमर और पॉलिटिक्स के दो अलग रास्ते भी एक खूबसूरत मंज़िल पर मिल सकते हैं..अब जब उनके घर जूनियर राघव की किलकारी गूंजी है, तो पूरा बॉलीवुड बधाई दे रहा है ..भले ही, थोड़ा सा ‘चिढ़’ के ही क्यों न सही..

Related Articles

Back to top button