बेंगलुरु में पकड़े गए 5 आतंकी, सीरियल ब्लास्ट की थी साजिश

नई दिल्ली। कर्नाटक से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने बेंगलुरु से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी बेंगलुरु में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में थे। सीसीबी ने इन पांचों आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। सीसीबी ने बताया कि इन पांचों संदिग्धों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। इन सभी आतंकियों ने बेंगलुरु में हमले का प्लान बनाया था। ये पांचों आरोपी 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद थे। यहां वे आतंकियों के संपर्क में आए। बेंगलुरु के पुलिस कमीश्नर बी दयानंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ष्टष्टक्च द्वारा गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों के पास से 7 पिस्टल, कई जिंदा गोलियां, एक वॉकी-टॉकी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
उधर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसे बहुत बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये आतंकी बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे। सीएम बोम्मई ने कहा कि यह मामला एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए। बता दें कि पांचों आरोपियों को 15 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Related Articles

Back to top button