5 जून को किसान मनाएंगे क्रांति दिवस : ललित त्यागी

  •  तीनों काले कृषि कानून व पीएम मोदी का करेंगे विरोध

लखनऊ। किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व प्रमुख राष्टï्रीय महासचिव संगठन ललित त्यागी ने कहा तीन काले कृषि कानूनों की वापसी के लिए संघर्ष करने वाले किसानों और किसान संगठनों को पूर्व के मुद्दों के हल के लिए पीएम मोदी को गंभीरता से विचार करना चाहिए। त्यागी ने कहा सरकार को एक ऐसे कृषि नीति बनाने के लिए अभियान चलाना चाहिए, जिसमें किसानों के अधिकार और स्वाभिमान की भी रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 5 जून को तीन कृषि अध्यादेश लागू करने के एक साल पूरे होने के अवसर पर राष्टï्रीय संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश में संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। किसान यूनियन के राष्टï्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक से विचार-विमर्श से सभी वरिष्ठ राष्टï्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों के सहमति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, अपने-अपने राज्यों में राष्टï्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे। त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार काले कानून वापस नहीं ले रही है। इससे किसानों में भारी रोष है। इसलिए किसान भाजपा का बहिष्कार करते हैं। ललित त्यागी ने कहा मध्यप्रदेश के मंदसौर में कृषि उपजों के लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन पर शिवराज चौहान की भाजपा राज्य सरकार द्वारा 4 साल पहले 6 जून को गोली चलाने से 6 किसान शहीद हो गए थे उनकी शहादत की स्मृति में किसान यूनियन ने देशभर में किसान शहीद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button