मणिपुर हिंसा में 54 लोगों ने गवाई जान
54 people lost their lives in Manipur violence

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
मणिपुर में चल रही हिंसा में अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं। पीटीआई ने मिली जानकारी के अनुसार अब तक मणिपुर में 54 लोगों की जान जा चुकी है। पीटीआई ने बताया कि 54 मृतकों में 16 शव चुराचंदपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखे गए हैं, जबकि 15 शव इम्फाल ईस्ट के जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान में हैं. इसके अलावा इंफाल पश्चिम के लाम्फेल में क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ने 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है. हालात पर काबू पान के लिए सेना और असम राइफल्स के करीब 10,000 सैनिकों को राज्य में तैनात किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। जानकारी के मुताबिक समुदायों के बीच हुई लड़ाई में पूरा मणिपुर जल रहा है।