लखनऊ: ‘पुष्पा-2’ के शो के दौरान चले लात-घूंसे, 6 लोग गिरफ्तार 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। फ़िल्म छप्परफाड़ कमाई करने में जुटी हुई है। वहीं इस बीच खबर सामने आ रही है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में फिल्म पुष्पा-2 के नाइट शो में हूटिंग पर लात-घूंसे चले। उस दौरान कुछ लोग हूटिंग करने लगे। इस पर जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। रिंग रोड स्थित विन मल्टीप्लेक्स में जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से सिनेमा हाल में बैठी महिलाओं और बच्चों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। बवाल बढ़ता देखकर  बाउंसर जब बीच बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी हमलावर भिड़ गए।

इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ लेकर गई। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मारपीट का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विकास नगर में टेढ़ी पुलिया के पास यह विंग्स पैलेस सिनेमा हॉल है।

पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार सिनेमा हाल के मैनेजर ने विकास नगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने बवाल कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्टीप्लेक्स के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल,  अरसलान और नूरूद्दीन के तौर पर की गई है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मजदूरी करते हैं। इनमें से ज्यादातर यूपी के अलग-अलग जिलों से आकर लखनऊ में मजदूरी कर रहे थे। सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 महत्वपूर्ण बिंदु

  • मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सिनेमा हाल में पुष्पा-2 मूवी का शो चल रहा था।
  • उस दौरान दो गुट आपस में लड़ने लगे और मारपीट करने लगे। झगड़ा कर रहे पक्ष समझाने के बाद भी वहां से नहीं हटे और झगड़ा फसाद करने लगे।
  • बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह से सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से हटाया और अपने थाने थाने ले गई।

 

Related Articles

Back to top button