राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत, मचा हड़कंप  

राजस्थान में रविवार (15 सितंबर) को हादसे की खबर सामने आ रही है। राजस्थान के बूंदी जिले में तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी है...

4PM न्यूज नेटवर्क: राजस्थान में रविवार (15 सितंबर) को हादसे की खबर सामने आ रही है। राजस्थान के बूंदी जिले में तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को टक्कर मार दी है। जिसमें 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के देवास जिले के 9 तीर्थयात्री राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे उस दौरान बूंदी में सुबह करीब 5 बजे यह दुर्घटना हुई।

तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को मारी टक्कर, 6 तीर्थयात्रियों की मौत

जहां तालाब गांव के निकट ओवरब्रिज के पास एक ट्रक की टक्कर से कार सवार आधा दर्जन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक, हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। सभी मृतकों को कार से बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को उपचार के लिए कोटा रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान मदन नायक, मांगीलाल नायक, महेश नायक, राजेश और पूनम के रूप में की गई है। जिनकी उम्र 16 से 40 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने बताया कि एक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी नौ लोग एक कार में सवार होकर खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रहे थे। तभी बूंदी टनल से आधा किलोमीटर आगे सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संवेदक के कार्मिक एवं हिंडोली पुलिस दोनों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गए जिसकी तलाश जारी है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button