बिहार चिमनी ब्लास्ट में अब तक 9 की मौत
नई दिल्ली। बिहार के रक्सोल स्थित एक ईंट भ_े में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या अब नौ हो गई है. जबकि आठ लोग अभी भी निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये के अनुग्रह राशि की घोषणा की है. वहीं इस हादसे में घायलों को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे. इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरिरगिर गांव के पास की है. शुक्रवार की शाम को हुए इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे. जबकि 20 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे. सूचना मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन अंधेरे की वजह से बड़ी मुश्किल से टीम ने लोगों को वहां से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही इस भ_े पर काम करने वाले मजदूरों के घरों में कोहराम मच गया. लोग भाग कर मौके पर पहुंचे, हालांकि उस समय तक पुलिस टीम लोगों को भ_े के अंदर जाने से रोका. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ईंट भ_े पर जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई. इसके बाद चिमनी टूटकर नीचे गिर गई. इससे भ_े पर काम कर रहे कई मजदूर दब गए. पुलिस के मुताबिक अभी तक नौ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. बाकी घायलों का इलाज जारी है. इसी के साथ भ_े पर सर्चिंग का काम शनिवार को भी जारी रहा. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक चिमनी मालिक मो. इरशाद है. वहीं बाकी सभी मजदूर बताए जा रहे हैं. उनकी पहचान की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा रक्सौल एसआरपी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.